मंत्री लखमा का बड़ा बयान, कहा दो माह के अंदर जेल में बंद आदिवासियों को निकालूंगा बाहर, माओवादियों ने कहा था आदिवासी विरोधी | Big statement of Minister Lakhma, said that within two months I will drive out the tribal people in jail,

मंत्री लखमा का बड़ा बयान, कहा दो माह के अंदर जेल में बंद आदिवासियों को निकालूंगा बाहर, माओवादियों ने कहा था आदिवासी विरोधी

मंत्री लखमा का बड़ा बयान, कहा दो माह के अंदर जेल में बंद आदिवासियों को निकालूंगा बाहर, माओवादियों ने कहा था आदिवासी विरोधी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: September 19, 2019 12:01 pm IST

दंतेवाड़ा। मंत्री कवासी लखमा ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होने कहा है कि दो महीने के अंदर जेलों मे बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाऊंगा। मंत्री ने कहा कि आदिवासियों के लिए किसी से भी लड़ना पड़े तो लड़ूंगा, सलवा जुडूम में आदिवासियों को घरों से बेदख़ल किया गया था। इसके साथ ही मंत्री लखमा ने कहा कि नंदीराज पहाड़ी को निजी कम्पनी को बेचने नही देंगे।

read more: हनी ट्रैप में चौकाने वाला खुलासा, आरोपी महिला को पूर्व सीएम ने दिलवाया था घर, इन मंत्रियों से भी …

मंत्री कवासी लखना ने कहा कि मेरा मंत्री पद बड़ा नहीं है मेरा आदीवासी बड़ा है। जेलों से निर्दोष आदिवासियों की रिहाई तक शांत नही बैठूंगा। यह बात कवासी लखमा ने पालनार में एक चुनावी सभा के दौरान कही है।

read more: 500 एकड़ का जमीन घोटाला, जंगल-नदी भी बेच डाली… देखिए खास रिपोर्ट

बता दें कि नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर उद्योग मंत्री कवासी लखमा को गंभीर धमकी दी है। माओवादियों ने कवासी लखमा को उद्योगों का समर्थक बताया है। माओवादियों ने धमकी देते हुए कहा है कि “आदिवासी अवाम के दमन में शोषक-शासक वर्ग के हाथों कठपुतली बनकर अपना उल्लू सीधा करने वाला स्वार्थी व आदिवासी विरोधी कवासी लखमा के असली चरित्र से वाक़िफ़ होकर उसकी चिकनी चुपड़ी बातों का भंडाफोड़ करें”। इसके साथ ही माओवादियों ने कांग्रेस सरकार को भी रमन सरकार जैसे ही बताया था।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/2uDEFRHHGJ4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>