बड़ी राहत, प्रदेश में अब RT-PCR से कोरोना टेस्ट करवाने पर देने होंगे 750 रुपए | Big relief, now Rs 750 will have to be given in the state for RT-PCR undergoing corona test

बड़ी राहत, प्रदेश में अब RT-PCR से कोरोना टेस्ट करवाने पर देने होंगे 750 रुपए

बड़ी राहत, प्रदेश में अब RT-PCR से कोरोना टेस्ट करवाने पर देने होंगे 750 रुपए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: December 6, 2020 9:35 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच में छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर यह है कि अब प्रदेशवासियों को आरटी-पीसीआर पद्धति से कोरोना जांच करवाने के लिए 750 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे।

पढ़ें- कोरोना के नाम पर लूट! रामकृष्ण केयर अस्पताल को नोटिस, अमेरिकी नागरिक ने की 5 करोड़ मुआवजे की मांग

राज्य सरकार निजी लैब में जांच के लिए फिर से नए रेट निर्धारित करने वाली है, जबकि अभी 16 सौ रुपए देने होते हैं। इस दौरान अगर सैंपल कलेक्ट करवाने के लिए टैक्निशियन को घर बुलाने पर 200 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे।

पढ़ें- भाजपा ने हिंदुओं के लिए आखिर किया क्या? राम के नाम …

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि प्रदेश में लगातार लोगों को सस्ते रेट पर इलाज और जांच के लिए प्रयास किया जा रहा है।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में उ…

सरकारी केंद्र में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है, जबकि निजी लैब में भी जांच की कीमतें कम करने की प्रक्रिया की जा रही है। नए रेट जल्द घोषित कर दिए जाएंगे।

 
Flowers