अनुकंपा नियुक्ति में बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के हित में लिया बड़ा फैसला | Big relief in compassionate appointment, now relaxed limit limit of 10%

अनुकंपा नियुक्ति में बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के हित में लिया बड़ा फैसला

अनुकंपा नियुक्ति में बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के हित में लिया बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: May 22, 2021 8:57 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए नवंबर 2019 से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रोक लगाई गई थी। लेकिन अब 10 प्रतिशत के सीमा बंधन को 31 मई 2022 तक के लिए शिथिल कर दिया गया है। कैबिनेट ने पहले ही इस पर अपना फैसला दे दिया था अब इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

पढ़ें- Covaxin से ज्यादा एंटीबॉडी बनाती है Covishield की पहली डोज, ICMR प्रमुख ने किया चौंकाने वाला दावा

बता दें कई कर्मचारी संगठन अपने-अपने कैडर, संघ के जरिए इस मांग को लेकर सरकार का समय-समय पर ध्यान आकृष्ट कर ज्ञापन भी सौंप चुके हैं।

पढ़ें- पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा दावा, प्रदेश में 1 लाख 66 ह…

देर से ही सही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के हित मैं एवं उनकी भावनाओं और मांगों को ध्यान में रखते हुए अनुकंपा नियुक्ति में जो 10%  का सीलिंग था उसे शिथिल कर दिया है। सरकार ने कर्मचारियों को या भरोसा दिलाया है कि उनकी उचित एवं जायज मांगों पर हमेशा नीतिगत एवं सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लेती रहेगी।

पढ़ें- CGBSE : 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, …

छत्तीसगढ़ शासन ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रावधानित दस प्रतिशत पदों के सीमा-बंधन का नियम शिथिल किया है। शासन ने सीधी भर्ती के तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए दस प्रतिशत पदों के सीमा-बंधन में 31 मई 2021 तक के लिए छूट दी है।

पढ़ें-प्रदेश के इन दो जिलों में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 31 मई तक जारी रहेगा प्रतिबंध

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बीते 18 मई को हुई कैबिनेट की बैठक में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पदों के सीमा-बंधन में छूट देने का निर्णय लिया गया था। इसके परिपालन में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज शासन के सभी विभागों, छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल, बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिया है।

पढ़ें- खाली बोतलों को शरीर पर बांधकर किशोर ने पार कर दिया …

राज्य शासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को जारी परिपत्र में कहा है कि सेवाकाल के दौरान शासकीय सेवकों का असामयिक निधन होने पर उनके परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2013 में पुनरीक्षित निर्देश जारी किए गए हैं। उस समय जारी परिपत्र में निर्देशित किया गया है कि अनुकम्पा नियुक्ति सीधी भर्ती के तृतीय श्रेणी के पद पर संवर्ग में स्वीकृत कुल पदों के दस प्रतिशत से अधिक नहीं की जाएगी।

पढ़ें- शकुंतला को विश्व खाद्य पुरस्कार, भुखमरी के खिलाफ मछ…

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी परिपत्र में कहा गया है कि वर्तमान में शासन के संज्ञान में आया है कि तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दस प्रतिशत पदों का सीमा-बंधन होने के कारण कुछ विभागों एवं उनके अधीनस्थ कार्यालयों में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए रिक्त पद उपलब्ध नहीं होने के कारण अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लंबित हैं। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण की दृष्टि से राज्य शासन द्वारा पूर्व में प्रावधानित दस प्रतिशत पदों के सीमा-बंधन को 31 मई 2021 तक के लिए शिथिल किया गया है।

 

आदेश जारी

CamScanner 05-22-2021 13.15.04 (3) by Abhishek Mishra on Scribd

 
Flowers