रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी सौगात, शिक्षकों की नियुक्ति पर आदेश जारी |Big gift of Chhattisgarh government before Raksha Bandhan Order issued on appointment of teachers

रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी सौगात, शिक्षकों की नियुक्ति पर आदेश जारी

Big gift of Chhattisgarh government before Raksha Bandhan Order issued on appointment of teachers

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: July 31, 2021 8:43 pm IST

रायपुर। राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की सहमति प्रदान कर दी है। यह सहमति वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के आधार पर दी गई है। आज यहां मंत्रालय से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है।

Read More News: ओपन स्कूल 12वीं के नतीजे घोषित, 52 हजार 304 छात्र फर्स्ट डिवीजन में पास, लड़कों ने मारी बाजी

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को जारी आदेश में कहा गया है कि नियुक्ति आदेश व्यक्तिगत जारी किए जाएं, नियुक्ति आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया जाए कि प्रोबेशन अवधि तथा प्रोबेशन अवधि में देय वेतन वित्त विभाग के वित्त निर्देश क्रमांक 21/2020 के अनुसार होगा।

Read More News: युवती को चलती कार से फेंकने के मामले में हरियाणा के तीन आरोपी गिरफ्तार, उधर आरक्षक लाइन अटैच

बता दें कि  14580 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा जुलाई एवं अगस्त 2019 में हुई थी। इनमें व्याख्याता के पद पर 2683 पदों पर भर्ती के आदेश गत 02 जुलाई 21 को जारी किए गए है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में  11897 शिक्षकों की नियुक्ति शेष थी।

 
Flowers