Big blow to the Chhattisgarhi film industry.. Filmmaker Ashok Chandrakar died

छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत को बड़ा झटका.. फिल्मकार अशोक चंद्राकर का निधन, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए

Big blow to the Chhattisgarhi film industry.. Filmmaker Ashok Chandrakar died

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : December 30, 2021/12:08 pm IST

रायपुर।  फिल्मकार और संस्कृति कर्मी अशोक चंद्राकर का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे अपने गांव में सुबह खेतों की ओर गए थे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। उनके निधन से संस्कृति कर्मियों में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार आज गांव मुजगहन में किया जाएगा।

पढ़ें- Employee’s Pension Scheme: 7500 रुपए से बढ़कर 25000 रुपए होगी पेंशन, 333% तक बढ़ सकती है पेंशन!

बताते चलें कि अशोक चंद्राकर छत्तीसगढ़ फिल्म ‘गांजे की कली’ के निर्माता थे। यह फिल्म प्रसिद्ध लेखिका अमृता प्रीतम की कहानी पर आधारित थी। स्त्री विमर्श पर आधारित इस फिल्म को छत्तीसगढ़ी फिल्मों में एक खास मुकाम हासिल है।

पढ़ें- अचानक बढ़े कोरोना के मामले.. दबाव में आई चीन की ‘शून्य मामले की नीति’

अशोक चंद्राकर के रिश्तेदार और भाजपा नेता आशु चंद्रवंशी के मुताबिक बुधवार को अशोक चंद्राकर अपने गांव मुजगहन में थे। वह घर से लगे हुए खेत में गए थे। अचानक आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर पड़ी और चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।

पढ़ें- पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके.. 4.1 की मापी गई तीव्रता