रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दौरान पूजा-पाठ का भी आय़ोजन किया गया है।बताया जा रहा है उनके प्रवेश का मुहर्त भी तय हो गया है वह ठीक उसी वक्त सपरिवार प्रवेश करेंगे।
मुख्यमंत्री के गृह प्रवेश कार्यक्रम में उन्होंने सभी मंत्रियों और विधायकों को भी आमंत्रित किया है। बता दें कि भूपेश बघेल 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए थे। तब से वे शंकरनगर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस ‘पहुना’ में रह रहे थे। यहां अस्थायी मुख्यमंत्री सचिवालय भी बनाया गया था। सीएम भूपेश बघेल कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचाई। भूपेश बघेल अजीत जोगी औऱ डॉ. रमन सिंह के बाद छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे जो मुख्यमंत्री निवास में अब रहेंगे।