CM Baghel greeted the new year with the workers, presented a blanket to the laborers by feeding them sweets

सीएम बघेल ने श्रमिकों के साथ किया नए साल का अभिनंदन, मजदूरों को मिठाई खिलाकर किया कंबल भेंट

CM Baghel greeted the new year with the workers, presented a blanket to the laborers by feeding them sweets

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: January 1, 2022 1:32 am IST

blanket to the laborers on New year रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह नववर्ष के पहले दिन राजधानी रायपुर के कोतवाली चावड़ी के मेहनतकश मजदूरों के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष का अभिनंदन किया।

पढ़ें- ‘मेरा नंबर अब भी वही है.. जरुरत पड़े तो याद रखना’.. कोरोना के मामले बढ़े तो फैंस के लिए सोन सूद ने कही ये बात

उन्होंने श्रमवीर भाई-बहनों को मिठाई खिलाकर और उन्हें  कंबल भेंट कर उनके साथ नए वर्ष की खुशियां बांटी। सीएम बघेल ने इस अवसर पर सभी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

सीएम बघेल ने इस दौरान कहा कि.. यहां चावड़ी में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है, स्वच्छता कर्मियों की मेहनत से हमें पुरस्कार मिल रहा है, इन्हें बधाई। नये वर्ष में बुजुर्गों और हमारे पुराधा, हमारे महापुरूषों के सपनों को साकार करना ही मेरा नए वर्ष का संकल्प है।

पढ़ें- ईशा गुप्ता के बोल्ड शूट-आउट में हो गई बड़ी चूक.. ये पहनना भूल गई थी एक्ट्रेस.. अब फैंस दे रहे गंदी-गंदी प्रतिक्रियाएं.. वीडियो वायरल

 
Flowers