Bhopal News: राजधानी में आवारा कुत्तों की दहशत, इंसानों के साथ जानवरों को भी बना रहे शिकार

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 12:13 PM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 12:13 PM IST

Bhopal News: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। यहां आये दिन कुत्तों द्वारा इंसानों को काटने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन अब यह कुत्ते इंसानों को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं। आवारा कुत्तों के निशाने पर सबसे ज्यादा बकरी और गाय के बछड़े हैं पशु पालन विभाग के अनुसार शहर में आवारा कुत्तों की संख्या 1 लाख से अधिक है, जबकि 10 हजार से भी ज्यादा आवारा मवेशी घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः MP Assembly Elections 2023 : जल्द जारी हो सकती हैं कांग्रेस की पहली सूची, 100 सीटों पर बन चुकी है सहमति, स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में होगें नाम फाइनल 

बताया जा रहा है कि एक पालतू कुत्ते और आवारा कुत्तों पर झड़प हो गई और इसी झड़प का शिकार एक युवक हो गया जिसमें बौखलाए और गुस्साए आवारा कुत्ते ने युवक के उपर हमला कर दिया,दरअसल वह युवक पालतू कुत्ते को बचाने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः Flipkart Rs 1 sale: हो जाइए तैयार, मात्र 1 रुपए में उठाए ब्रांडेड सामान खरीदने का फायदा, जानें कैसे 

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी शहर में कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। पिछले साल भी कई दर्जन मामले सामने आए थे, जिसमें कुत्तों ने या तो किसी जानवर को अपना शिकार बनाया या फिर कोई शख्स को। बताते चलें कि साल 2022 में ही रोजाना 7-8 पशुओं को कुत्तों के काटने के बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के लिए सरकारी पशु अस्पतालों में पहुंच रहे थे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp