सीएम भूपेश 19 को करेंगे टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का भूमिपूजन, 4 एकड़ में बनेगा भवन | Bhoomipujan to construct Tennis Sport Academy on 19

सीएम भूपेश 19 को करेंगे टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का भूमिपूजन, 4 एकड़ में बनेगा भवन

सीएम भूपेश 19 को करेंगे टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का भूमिपूजन, 4 एकड़ में बनेगा भवन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : November 18, 2020/9:36 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को अपने निवास कार्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजधानी रायपुर में टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

पढ़ें- इंदिरा गांधी की दूरदृष्टि और पक्के इरादों ने भारत को दी एक नई दिशा, सीएम बघेल ने जयंती पर नमन कर 

कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सांस्कृतिक भवन से लगी 4 एकड़ भूमि में टेनिस स्पोर्ट अकादमी का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 17 करोड़ 75 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। अकादमी के निर्माण के लिए 15 माह का समय निर्धारित किया गया है।

पढ़ें- अमित जोगी ने जाति मामले में सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, एससी न…

टेनिस स्पोर्ट अकादमी के अंतर्गत एडमिन बिल्डिंग, हॉस्टल बिल्डिंग और टेनिस कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। एडमिन बिल्डिंग के भू-तल में वेटिंग रूम, रिसेेप्शन, दो चेंजिंग रूम, दो हॉल, पार्किंग एरिया एवं प्रथम तल में जिम, डायनिंग एरिया, वेटिंग एरिया तथा द्वितीय तल में व्ही.आई.पी. लॉज और 3500 क्षमता के पावेलियन का निर्माण किया जाएगा।

पढ़ें- देशभर के कई डांसर्स को पीछे छोड़ खिताब के करीब पहुंचा रायपुर का मुक…

हॉस्टल बिल्डिंग के भू-तल में रिसेप्शन एवं वेटिंग रूम, अधीक्षक रूम, कार्यालय, व्ही.आई.पी. रूम और पार्किंग, प्रथम तल में कैरम रूम, टेबल टेनिस रूम, किचन, डायनिंग। द्वितीय तल में 17 रूम, हाऊस किपिंग एवं तृतीय तल में 17 रूम हाऊस किपिंग का निर्माण किया जाएगा साथ ही एक इंटरनेशनल टैनिश कोर्ट (सिंथेटिक कोर्ट) और 5 प्रेकटिस कोर्ट (सिंथेटिक कोर्ट) का निर्माण किया जाएगा।