भिलाई देगी सेना को हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट, 11 किलो वजनी और बेहतर क्वालिटी के साथ कीमत भी 40 फीसदी होगी कम | Bhilai will give light bullet proof jacket to army

भिलाई देगी सेना को हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट, 11 किलो वजनी और बेहतर क्वालिटी के साथ कीमत भी 40 फीसदी होगी कम

भिलाई देगी सेना को हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट, 11 किलो वजनी और बेहतर क्वालिटी के साथ कीमत भी 40 फीसदी होगी कम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: October 23, 2020 6:41 am IST

भिलाई, छत्तीसगढ़। केंद्र सरकार ने सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए भिलाई की एक निजी कंपनी के साथ अनुबंध किया है। मौजूदा वक्‍त में सेना में इस्‍तेमाल की जा रही बुलेट प्रूफ जैकेट 17 किलो वजनी है। जानकारी के मुताबिक, अब भिलाई में बनी 11 किलो की जैकेट गुणवत्ता में बेहतर होने के साथ कीमत में भी 40 फीसदी सस्ती होगी।

पढ़ें- शराब का आदी बताने पर कौशिक ने दिलाई गंगाजल की याद.. तो जेसीसीजे ने मदिरा को बताया सरकार की कामधेनु

भिलाई में बनने वाली बुलेट प्रूफ जैकेट में सिलिकान कार्बाइड का उपयोग किया जाएगा। यह स्टील से हल्का और उससे कई गुना अधिक मजबूत होता है। इसके उपयोग से सैनिकों के लिए जोखिम और कम हो जाएगी। मौजूदा वक्‍त में सरकार 32 से 40 हजार रुपए की दर से बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदती है। भिलाई में बनी की जैकेट करीब 40 फीसदी कम कीमत की होगी और इसकी आपूर्ति केवल भारत सरकार को ही सुनिश्चित की जाएगी।

पढ़ें- मरवाही की महाभारत, धनपुर में बीजेपी की युवा सम्मेलन…

इस निजी कंपनी को करीब साढ़े तीन साल के प्रयास के बाद उत्पादन का लाइसेंस मिला है। जैकेट निर्माण की तकनीक डिफेंस रिसर्च डेवलप आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) से ली गई है। कंपनी साल में एक लाख से अधिक जैकेट की आपूर्ति करेगी। कंपनी के संचालक एस. सुब्रमण्यम ने बताया कि लाइसेंस मिलते ही पांडिचेरी और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने अपने यहां उत्पादन इकाइयां लगाने का न्‍यौता दिया लेकिन वह भिलाई के नंदिनी में 54 एकड़ में उत्पादन इकाई स्थापित कर रहे हैं।

पढ़ें- देश में कोरोना की रिकवरी रेट हुई 89.53%, बीते 24 घंटे में 54,366 पॉजिटिव केस .

बता दें सरकार और सेना के विशेषज्ञ इस बुलेट प्रूफ जैकेट के उत्पादन पर नजर रखेंगे। मौजूदा वक्‍त में देश के सैनिक जिस तरह की बुलेट प्रूफ जैकेट पहनते हैं उनमें से ज्यादातर का निर्माण कानपुर की एक निजी कंपनी करती है। यही नहीं इजराइल, इंग्लैंड, फ्रांस और ग्रीस से भी सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट मंगाए जाते हैं। चीन से जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत के नारे के तहत चीन से आयात बंद किया जा चुका है।

 

 
Flowers