रायपुर। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राजधानी रायपुर से आयुष खरे ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। आयुष खरे को यूपीएससी में 267 रैंक लाए हैं।
पढ़ें- भगवा रंग में रंगे पूर्व सीएम कमलनाथ, ट्विटर हैंडल भी हुआ भगवा, ट्वी…
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिसमें प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा का नाम है। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 304 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं।
पढ़ें- एक के बाद एक कई धमाकों से दहले लोग, चोर ने चोरी के बाद पटाखा दुकान …
यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में रखा है। इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं।
पढ़ें- प्रदेश में 10 अगस्त से थम जाएंगे लाखों ट्रक, बस समेत छोटे वाहन के प…
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। इसके बाद 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे।
पढ़ें- सीरियल किलर डॉक्टर ने 100 से ज्यादा हत्याएं की और किडनी भी निकाला
बता दें कि आयोग ने उम्मीदवारों को इंटरव्यू में आने-जाने के लिए विमान के किराए का भुगतान करने का फैसला किया था। कोरोना महामारी के चलते ट्रेन सेवाएं बाधित हैं, अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए मुश्किल ना हो पूरी तरह शुरू नहीं हो पाने के कारण यह फैसला लिया गया था।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
16 hours ago