बैतूल, मध्यप्रदेश। बैतूल में एक किसानों पर बिजली विभाग की सख्ती सामने आई है। विभाग ने बिल की वसूली के लिए किसानों की मोटर साइकिल के साथ घर के कई सामानों की कुर्की कर ली।
पढ़ें- पत्रकार ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, बदमाशों ने दो बेटियों के सामने की थी फायरिंग
अफसरों की माने तो किसानों पर बिजली बिल का बकाया है। कई बार सूचित और नोटिस जारी करने के बावजूद बिल का बकाया नहीं पटाया जा रहा था। इसलिए इस तरह की कार्रवाई की गई है।
पढ़ें- कोरोना के बहाने भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा चीन- अमेरिका
अधिकारी के मुताबिक आमला वितरण केंद्र के तहत आने वाले चार उपकेंद्रों में 101 किसानों से 20 हजार से 50 हजार तक की रक़म वसूल किया जाना है। इनमें 51 किसानों पर 50 हजार से ज्यादा की रक़म बाकी है, जिसकी वसूली के लिए शासन के निर्देशों के बाद कार्रवाई की जा रही है।
पढ़ें- भोपाल के 25 इलाकों में 26 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने कहा- सं…
इसलिए छह गांवों में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बड़ा वसूली अभियान चलाया है। इसके तहत बड़गांव,ब्राह्माणवाड़ा ,खेड़ली बाजार ,छिपन्या समेत कई गांवों में किसानों के घरों से टीवी ,मोटरसाइकिले कुर्क की गई है। इन किसानों पर सिंचाई पम्पों के बिजली बिलों की रकम बकाया था।
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
3 hours ago