सहायक शिक्षक विज्ञान एवं शिक्षक की भर्ती परीक्षा सम्पन्न, कुल 1706 परीक्षार्थियों में से 250 अनुपस्थित, 1456 ने दी परीक्षा | Assistant teacher science and teacher recruitment examination completed

सहायक शिक्षक विज्ञान एवं शिक्षक की भर्ती परीक्षा सम्पन्न, कुल 1706 परीक्षार्थियों में से 250 अनुपस्थित, 1456 ने दी परीक्षा

सहायक शिक्षक विज्ञान एवं शिक्षक की भर्ती परीक्षा सम्पन्न, कुल 1706 परीक्षार्थियों में से 250 अनुपस्थित, 1456 ने दी परीक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: August 26, 2019 6:56 am IST

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ व्यावसयिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक विज्ञान और शिक्षक के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा जिला मुख्यालय के 4 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा सवेरे और शाम दो पालियों में आयोजित की गई। दोनों पालियों में 1 हज़ार 706 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था थी लेकिन 1 हज़ार 456 उम्मीदवार ही शामिल हुए। दोनों पारी मिलाकर 250 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

read more: नान घोटाले के मामलों में आज से हाईकोर्ट में नियमित ​सुनवाई, नेता प्…

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय के डीकेएस कॉलेज,चक्रपाणि स्कूल, लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या स्कूल एवं मिनीमाता कॉलेज में 4 केंद्र बनाए गए थे। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक और डिप्टी कलेक्टर मिथिलेश डोण्डे एवं व्यापम के जिला समन्वयक एवं प्राचार्य जे.एन. केशरवानी ने परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

read more: मानवता को शर्मसार करने वाला कारनामा, 5 दर्जन गायों को जिंदा उफनती न…

व्यापम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उड़नदस्ता, आब्जर्वर, वीक्षकों की मुस्तैदी से अनुचित सामग्री के एक भी प्रकरण नहीं आए। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पहले ही उम्मीदवारों को पर्याप्त समझाईश दी गई थी। चेकिंग के बाद ही उन्हें दाखिल कराया गया। पहली पारी सवेरे 9 से दोपहर 12.15 बजे और शाम की पाली 2 बजे जे सवा 5 बजे तक खत्म हुई।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/cIH7hQ-VC9M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers