रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सचिवालय आने वाले 4 दिन यानी आज से 27 जून तक बंद रहेगा। दरअसल कई विधायक और विधानसभा के प्रमुख सचिव समेत कई अधिकारी-कर्मचारी क्वारंटाइन किए गए हैं।
पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल करेंगे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का ई-लोकार्पण, घरों से एकत्रित कचरे से बनेगी…
ये सभी बीते सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आए डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू के संपर्क में आए थे। विधायक दलेश्वर साहू विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति के सभापति हैं।
पढ़ें- पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की दो टूक.. एसपी को भी हटाना पड़ेगा तो हटाएंगे
सोमवार को समिति की बैठक भी थी। दलेश्वर साहू राजनांदगांव में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देकर रायपुर आए थे, जिसके बाद उन्होंने समिति की बैठक में शिरकत की थी। विधायक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा भवन को सेनिटाइज भी किया गया था।