रायपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में न्याय योजना के तहत हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपए देने का वादा किया था। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है, कि कांग्रेस इस पर विचार करेगी। फिलहाल ये लागू नहीं हो रहा है, लेकिन विचारणीय है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, चिदंबरम को ED की गिरफ्तारी से मिली छूट का आखिरी दिन
बता दे कि इसी साल झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी महत्वाकांक्षी न्याय योजना को लांच कर सकती है।ताकि इन राज्यों में कांग्रेस को बढ़त मिल सके।
ये भी पढ़ें: लद्दाख दौरे पर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, आर्टिकल 370 हटने के बाद केंद्रीय मंत्री लेह
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस छत्तीसगढ़ में इस योजना को लांच कर ये संदेश देने की कोशिश करेगी, कि कांग्रेस का वादा पूरा करने वाला होता है। राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा भी जल्द होना है। इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं, कि चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लांच कर सकती है।