बलौदाबाजार। एएसआई उमेश शर्मा को ड्यूटी के दौरान के दौरान लापरवाही के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है पीड़ित की शिकायत दर्ज नहीं करने व आरोपी को बचाने के एवज में 50 हजार रुपए लेने के आरोप में रायपुर पुलिस महानिरीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के बाद कौन होगा राजधानी का कलेक्टर? अब तक नहीं तय हुआ नाम
बता दे कि, आरोपी के पिता निर्मल खूंटे ने अपने बेटे को बचाने के लिए 50 हजार रुपए लेने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद बिलाईगढ़ SDOP से मामले की जांच कराई गई। विभागीय जांच में उमेश शर्मा द्वारा निर्मल खूंटे के पुत्र सरजू खूंटे को कार्रवाई से बचाने के लिए अवैध रूप से 50 हजार रूपए लेने के खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़ें: मंत्री जयसिंह अग्रवाल राजस्व अधिकारियों की आज लेंगे समीक्षा बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी
ये मामला 2016 का है, जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर 2016 को नगर पंचायत भटगांव के वार्ड नं.15 झुमरपाली थाना भटगांव के एक 16 वर्षीय नाबालिग पीड़िता के परिजनों के द्वारा पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराने थाना भटगांव आई थी, लेकिन ASI उमेश शर्मा द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया था।