आशा भोसले को दिया जाएगा महाराष्ट्र सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार | Asha Bhosle to be given maharashtra govt's highest award

आशा भोसले को दिया जाएगा महाराष्ट्र सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार

आशा भोसले को दिया जाएगा महाराष्ट्र सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: March 25, 2021 3:53 pm IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को राज्य सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार महाराष्ट्र भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाली समिति ने भोसले को साल 2020 के पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1996 से दिया जा रहा यह पुरस्कार राज्य के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिये दिया जाता है।

भोसले की बहन तथा प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को साल 1997 में इस पुरस्कार से नवाजा गया था।

भोसले ने कहा कि उद्धठ ठाकरे से उन्हें पता चला कि साल 2020 के इस पुरस्कार के लिये उनके नाम का चयन किया गया है।

गायिका ने कहा, ”मैं इस पुरस्कार के लिये मेरा नाम चुने जाने पर उनका आभार व्यक्त करती हूं। महाराष्ट्र के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं और कई वर्षों से मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते आए हैं।”

भोसले से जब पूछा गया कि 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर वह कैसा महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा, ”आयु महज एक संख्या है।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)