छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में 25 प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सिद्धार्थ कोमल परदेसी को दुर्ग का प्रभार | Appointment of 25 in-charge secretaries in 28 districts of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में 25 प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सिद्धार्थ कोमल परदेसी को दुर्ग का प्रभार

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में 25 प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सिद्धार्थ कोमल परदेसी को दुर्ग का प्रभार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: December 24, 2020 11:20 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में 25 प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ भाजपा के मोर्चा, संभाग और जिला प्रभारियों… 

रायपुर प्रभारी सचिव, अलरमेलमंगई डी
दुर्ग प्रभारी सचिव, सिद्धार्थ कोमल परदेसी

बलौदाबाजार-भाटापारा प्रभारी सचिव डी.डी सिंह

बिलासपुर प्रभारी सचिव, गौरव द्धिवेदी
सरगुजा-बलरामपुर प्रभारी सचिव, मनोज कुमार पिंगुआ
बस्तर प्रभारी सचिव, सोनमणि बोरा
धमतरी प्रभारी सचिव, रेणु जी पिल्ले
महासमुंद प्रभारी सचिव, मनिन्दर कौर द्धिवेदी
बेमेतरा-कवर्धा प्रभारी सचिव, एम. गीता
मुंगेली प्रभारी सचिव, रीता शांडिल्य
दंतेवाडा़ प्रभारी सचिव, अविनाश चंपावत
रायगढ़ प्रभारी सचिव, निरंजन दास

पढ़ें- 14 साल के हरिकृष्णा ने ‘टेबल टेनिस’ में बनाया नया ‘…

राजनांदगांव प्रभारी सचिव, प्रसन्ना आर
बालोद प्रभारी सचिव, उमेश अग्रवाल
कोरबा प्रभारी सचिव, अंबलगन पी
जांजगीर-चांपा प्रभारी, सचिव धनंजय देवांगन
कोरिया प्रभारी सचिव, एस. प्रकाश
कांकेर प्रभारी सचिव, अंकित आनंद
सूरजपुर प्रभारी सचिव, पी दयानंद

पढ़ें- गोधन न्याय योजना की 10वीं किस्त, गोबर विक्रेताओं को दी गई 5.12 करोड़…

जशपुर प्रभारी सचिव, सी. आर पसन्ना
गरियाबंद प्रभारी सचिव, हिमशिखर गुप्ता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही प्रभारी, सचिव कैसल अब्दुलहक
सुकमा प्रभारी सचिव, नीरज कुमार बंसोड
नारायणपुर-कोंडागांव प्रभारी सचिव, प्रियंका शुक्ला
बीजापुर प्रभारी सचिव, डाॅ. तंबोली अय्याज फकीर भाई
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

 
Flowers