15 मार्च को मुम्बई से रायपुर विमान संख्या AI-651 से आने वाले यात्रियों से अपील, होम आइसोलेशन में रहें यात्री, एक यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव | Appeal to passengers arriving from Mumbai to Raipur aircraft AI-651 on March 15

15 मार्च को मुम्बई से रायपुर विमान संख्या AI-651 से आने वाले यात्रियों से अपील, होम आइसोलेशन में रहें यात्री, एक यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव

15 मार्च को मुम्बई से रायपुर विमान संख्या AI-651 से आने वाले यात्रियों से अपील, होम आइसोलेशन में रहें यात्री, एक यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 20, 2020 2:27 pm IST

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने 15 मार्च को एयर इंडिया के विमान संख्या AI-651 से सवेरे 11:45 बजे मुम्बई से रायपुर पहुंचने वाले यात्रियों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील की है। इस विमान से यात्रा करने वाली एक यात्री कोविड-19 पाजिटिव्ह पाई गई हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: भारत में अभी तक संक्रमण के 206 मामलों की पुष्टि, 6,700 लोग निगरानी में, 4 की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों से खुद के एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 14 दिनों तक अपने घर के एक ही कमरे तक रहने कहा है। आइसोलेटेड व्यक्ति को घर का एक ही सदस्य मास्क लगाकर पूरी सावधानी बरतते हुए जरूरी समान प्रदान करें।

ये भी पढ़ें: कोरोनावारस की रोकथाम की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ…

स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचने की अपील की है। आइसोलेशन के दौरान यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें, तो ऐहतियात के तौर पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क कर अपनी प्रारंभिक जांच करवाएं एवं अपने संबंध में पूरी जानकारी दें।

ये भी पढ़ें: आगामी आदेश तक बंद रहेंगे राजधानी की शराब दुकानों के अहाते, जिला कले…

किसी भी प्रकार की समस्या और शंका के समाधान के लिए अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या टोल-फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सूचित करें।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers