रायपुर – फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर आज नया रायपुर स्थित नए संवाद भवन में मीडिया और आम लोगो के साथ एक व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल हो रहे है।आपको बता दें की इस व्याख्यान का विषय ” नए दौर में पुरानी और नई पीढ़ी के बीच परस्पर संवाद का बढ़ता संकट ” है। ज्ञात हो की अभिनेता अनुपम खैर फिल्म के साथ साथ समाज सेवा से भी जुड़े हुए है। और वो वर्तमान पीढ़ी को दिशा देने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित करते है।
ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ संवाद को मिला नया भवन,210 सीट्स का आडिटोरियम भी
रायपुर स्थित जिस संवाद ऑडिटोरियम में आज शाम 6 बजे ये कार्यक्रम होना है। उसका उदघाटन कल ही मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया है ये भवन जनसम्पर्क विभाग की सहयोगी संस्था के रूप में कार्य करेगी। ज्ञात हो कि संवाद भवन में 210 सीटों का आडिटोरियम बनाया गया है,आडिटोरियम का डिजाइन ऐसा है कि इसमें आने वाले दिनों में सांस्कृतिक कर्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। यहां अत्याधुनिक प्रोजेक्टर के माध्यम से फ़िल्म देखने की व्यवस्था की गई है.
web team IBC24