अंतागढ़ टेपकांड : फिरोज सिद्दकी के भाई राइस सिद्दकी से पुलिस कर रही पूछताछ, फिरोज के वकील ने लगाया ये आरोप | Antagarh tape case: Police interrogate Feroze Siddki's brother Rice Siddki

अंतागढ़ टेपकांड : फिरोज सिद्दकी के भाई राइस सिद्दकी से पुलिस कर रही पूछताछ, फिरोज के वकील ने लगाया ये आरोप

अंतागढ़ टेपकांड : फिरोज सिद्दकी के भाई राइस सिद्दकी से पुलिस कर रही पूछताछ, फिरोज के वकील ने लगाया ये आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : August 4, 2019/9:32 am IST

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दकी के भाई राइस सिद्दकी को पुलिस थाने लेकर पहुंची है। जहां फिरोज सिद्दकी के मामले में राइस सिद्दकी से पूछताछ की जा रही है। मामले में फिरोज के वकील का आरोप है कि राइस को पुलिस ने जबरिया घर से उठा लाई है।

ये भी पढ़ें — विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताई वृक्षारोपण की अहमियत, कहा- वन महोत्सव को ना बनाया जाए औपचारिक आयोजन

बता दें कि फिरोज सिद्दकी पिछले 5 दिनों से पुलिस रिमांड पर हैं। पहले पुलिस ने 3 दिन की रिमांड में रखी थी उसके बाद पुलिस की मांग पर न्यायालय ने तीन दिन की रिमांड और बढ़ा दी ​थी। इस दौरान न्यायालय में फिरोज ​सिद्दकी की ​त​बियत भी बिगड़ गई थी।

ये भी पढ़ें — गृहमंत्री अमित शाह और अजीत डोभाल के बीच उच्च स्तरीय बैठक, सोमवार 9.30 बजे मोदी कैबिनेट

वहीं कांग्रेस नेता पप्पू फरिश्ता ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार फिरोज सिद्दीकी पर कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पप्पू ने शनिवार को मीडिया के सामने फिरोज के चचेरे भाई नईम के साथ बातचीत की ऑडियो जारी करते हुए कहा कि वह मेरे माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाह रहा था। ताकि वह सरकार के लोगों को ब्लैकमेल कर सके।