बिलासपुर में ब्लैक फंगस से एक और मरीज ने तोड़ा दम, सिम्स में जारी है 13 मरीजों का इलाज | Another patient died of black fungus in Bilaspur

बिलासपुर में ब्लैक फंगस से एक और मरीज ने तोड़ा दम, सिम्स में जारी है 13 मरीजों का इलाज

बिलासपुर में ब्लैक फंगस से एक और मरीज ने तोड़ा दम, सिम्स में जारी है 13 मरीजों का इलाज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: May 28, 2021 3:47 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर में ब्लैक फंगस से एक और मरीज ने दम तोड़ा है। पाली निवासी 52 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है। सिम्स में 25 मई से भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है। सिम्स में 13 मरीजों का इलाज जारी है।

पढ़ें- राज्य की 22,813 ग्राम पंचायतों में 89 फीसदी पंचायत कोरोना मुक्त, 20,313 पंचायत हैं ग्रीन में जोन में

आपको बता दें विधायक शैलेष पांडेय ने गुस्र्वार को सिम्स के ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जानकारी लगी कि उपचार में उपयोग में आने वाले दवा लाइसोसोमअस खत्म हो चुकी है। वही एंफोटरइसिन बी की सिर्फ 55 डोज उपलब्ध हैं। ऐसे में उन्होंने तत्काल ड्रग विभाग को दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पढ़ें- तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, बच्चों के लिए जेपी अ…

निरीक्षण के दौरान विधायक पांडेय ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए दवा की कमी नहीं होने दी जाएगी। ड्रग विभाग ने इस संबंध में उन्हें जानकारी दी कि दवाओं की डिमांड पहले ही शासन को भेज दी गई है।

पढ़ें- बारदाना, त्रिपाल और प्लास्टिक की दुकानों को भी खोलन…

जैसे ही इंजेक्शन आ जाएगा, सिम्स में पहुंचा दिया जाएगा। मौजूदा स्थिति में यह इंजेक्शन बाजार में भी उपलब्ध नहीं है।