छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, दुर्ग का मरीज एम्स से डिस्चार्ज, अब 10 एक्टिव केस | Another corona patient in Chhattisgarh became healthy, patient of fortification discharged from AIIMS, now 10 active cases

छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, दुर्ग का मरीज एम्स से डिस्चार्ज, अब 10 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, दुर्ग का मरीज एम्स से डिस्चार्ज, अब 10 एक्टिव केस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 17, 2020/1:02 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए फिर से एक गुड न्यूज सामने आयी है, रायपुर एम्स से फिर एक मरीज डिस्चार्ज हो गया है, वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया है, डिस्चार्ज किया गया मरीज दुर्ग जिले का निवासी है। मरीज को 3 मई को भर्ती किया गया था। एम्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। 

ये भी पढ़ें:  पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- केंद्र सरकार को आज मालूम हुई मनरेगा की जरूरत, स्वीकार करें सार्थकता

COVID 19 Update- One male patient from Durg admitted on 3rd May, 2020 has been cured and discharged by AIIMS on Sunday. Presently, there are four patients from Balod getting treatment in AIIMS and all are in stable condition.#CoronaWarriors #CoronaUpdatesInIndia #AIIMS

— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 17, 2020

बता दें कि प्रदेश में अबतक कुल कोरोना के 69 केस सामने आए हैं जिनमें से 59 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं। एम्स में अब 4 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, वहीं अंबिकापुर में एक और बिलासपुर में 5 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: देश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 14 दिन का होगा…