रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय से संघर्ष कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को अब बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। आदेश के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 15 सौ रुपए और सहायिकाओं का मानदेय 750 रुपए बढ़ा दिया गया है, वहीं सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को काफी फायदा मिलने वाला है।
देखें वीडियो-
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WLuwr3sJBcU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
छत्तीसगढ़ की डेढ़ लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका पिछले दो सालों से मानदेय बढ़ाने को लेकर आंदोलन कर रही थीं। बात को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था तो ये पिछले साल घर-परिवार छोड़ रायपुर पहुंची और तत्कालीन सरकार तक बात पहुंचाने 50 दिन का आंदोलन किया। क्रमिक भूख हड़ताल के साथ आंधी-तूफान बारिश भी इन्हें कमजोर नहीं कर पाए। नई सरकार ने इन्हें सौगात देते हुए इनका मानदेय बढ़ाया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने इन्हें इनके हक का पैसा बताया है तो बदले में कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने सरकार को धन्यवाद दिया है। कहना है कि अब लग रहा कि इनपर ध्यान दिया जा रहा।
सरकार के नए आदेश के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5000 के बदले 6500 सौ, सहायिकओं को ढ़ाई हजार की जगह 3250 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3250 की जगह 45 सौ रुपए मिलेंगे। रायपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी बता रहे हैं कि मानदेय बढ़ाने संबंध में शासन से आदेश भी मिल चुका है। 1 जुलाई से ही लागू हो जाएगा।
पढ़ें- कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष का बयान, जल्द होगा नए अध…
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को सरकार के आदेश के बाद राहत मिल गई है। अब ये सरकार से उम्मीद कर रही हैं कि मानदेय के साथ ही इन्हें शासकीय कर्मचारी बनाने, बीमा, ग्रेच्युटी, अनुग्रह राशि देने की मांग रखी थी, उन्हें भी पूरा किया जाएगा।
मां ने 4 मासूम बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, पांचों की मौत
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aFNfezXE8E4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>