अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 संबंधी राहत कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये दान करने की बात कही | Amitabh Bachchan calls for donating Rs 15 crore for Covid-19 relief work

अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 संबंधी राहत कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये दान करने की बात कही

अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 संबंधी राहत कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये दान करने की बात कही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 1:49 pm IST

मुंबई, 11 मई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में अब तक कम से कम 15 करोड़ रुपये दान दिए हैं और यदि आवश्यकता पड़ती है तो वह अपने ”निजी कोष” में से और योगदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

बच्चन ने ब्लॉग में अपने परोपकारी कार्य की यह ताजा जानकारी साझा की है।

अभिनेता ने योगदान का विवरण साझा कर अपने उन विरोधियों को जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर देश में जारी स्वास्थ्य संकट के समय में मशहूर हस्तियों द्वारा सहायता नहीं किए जाने का आरोप लगा रहे थे।

रविवार रात को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर बताया था कि नयी दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में श्रीगुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केंद्र के लिये अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ रुपये दान दिये हैं।

78 वर्षीय अभिनेता ने सोमवार रात को अपने ब्लॉग पर लिखा, ” वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में कई लोगों ने योगदान दिया है और यह जारी रहेगा… फिलहाल मेरे द्वारा दिल्ली में एक कोविड देखभाल केंद्र को दो करोड़ रुपये दान किए जाने की जानकारी अधिक सुनाई दे रही हैं। हालांकि, समय गुजरने के साथ ही मेरे निजी योगदान एवं दान का आंकड़ा करीब 15 करोड़ रुपये होगा।”

उन्होंने कहा, ” बेशक ये आंकड़े मेरी क्षमता से परे हैं लेकिन मैंने कार्य एवं श्रम किया और अपनी कमाई में से ऐसे जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी और ईश्वर की कृपा से यह राशि देने में समर्थ हो सका।”

बच्चन ने कहा कि उनके परोपकारी कार्यों का मकसद इनका ढींढोरा पीटना नहीं था।

मशहूर अभिनेता ने कहा, ” अगर मैं अपने निजी कोष में से और भी अधिक योगदान देने लायक हुआ तो मैं इसमें हिचकिचाऊंगा नहीं। यहां कई ऐसे साथी और मित्र हैं जोकि वित्तीय रूप से मुश्किल समय से गुजरे हैं… उन्हें भी वित्तीय सहायता देकर परेशानी के भंवर से निकालने का प्रयास किया।”

उन्होंने लिखा, ” यह सब कुछ अन्य लोगों को भी आगे आने और दान करने को प्रोत्साहित कर सकता है।”

अमिताभ बच्चन ने कहा कि रकाबगंज साहिब में बना केंद्र जल्द ही इसस मुश्किल समय में राहत प्रदान करने में सक्षम होगा।

बच्चन ने कहा कि उनके द्वारा विदेशों से खरीदे गए 20 वेंटिलेटर पहुंचने लगे हैं। 10 वेंटिलेटर की पहली खेप मुंबई पहुंच चुकी है और सीमा शुल्क विभाग की निकास अनुमति का इंतजार है।

उन्होंने कहा, ” बुधवार तक इन वेंटिलेटर की आपूर्ति कर दी जाएगी। इनमें से कम से कम चार उन निगम अस्पतालों को दिए जाएंगे, जिन्हें मैंने चिन्हित किया है। बाकी छह में से कम से कम चार वेंटिलेटर बृह्नमुंबई महानगर पालिका समिति को सौंपे जाएंगे। बाकी के 10 वेंटिलेटर भी 25 मई तक भारत पहुंच रहे हैं और इन्हें भी मेरे द्वारा निर्धारित अलग-अलग जगहों के अस्पतालों को वितरित किया जाएगा।”

अभिनेता ने ऑक्सीजन सांद्रक भी विदेशी कंपनियों से खरीदे हैं जिनकी आपूर्ति जल्द होगी।

कोविड महामारी की चपेट में आने के चलते अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा एवं पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने वाले बच्चन ने हैदराबाद के एक अनाथालय से संपर्क किया है।

अमिताभा बच्चन ने महामारी के संकट काल में किए गए अन्य परोपकारी कार्यों का भी जिक्र अपने ब्लॉग में किया।

भाषा शफीक माधव

माधव

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers