20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया, पिता के निधन पर अमित ने किया मार्मिक ट्वीट | Amit tweeted poignantly on father's death

20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया, पिता के निधन पर अमित ने किया मार्मिक ट्वीट

20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया, पिता के निधन पर अमित ने किया मार्मिक ट्वीट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: May 29, 2020 10:42 am IST

रायपुर। अमित जोगी ने ट्वीट कर अपने पिता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत के निधन की जानकारी दी है। अमित ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।

पढ़ें- आमने-सामने आए दुकानदार- पुलिस, लॉकडाउन में कार्रवाई के खिलाफ लामबंद…

केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5 नए और कोरोना पॉजिटिव केस मिले, प्रदेश में अब 321 एक…

वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूँ। परम पिता परमेश्वर माननीय अजीत जोगी जी की आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा।

पढ़ें- अजीत जोगी की हालत गंभीर, फिर आया कार्डियक अरेस्ट, स्थिति कंट्रोल कर..

पूर्व सीएम अजीत जोगी के पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए सागौन बंगले में रखा जाएगा। बता दें आज जोगी को दोबारा कार्डियक अरेस्ट आया था इसके बाद उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्होंने राजधानी के नारायणा अस्पताल में अंतिम सांस ली है।