अमित शाह ने कहा-ऐसा कमाल करें कि टीवी पर जीत का मार्जिन देखने वालों को पड़ जाए दिल का दौरा | Amit Shah Bhopal Tour :

अमित शाह ने कहा-ऐसा कमाल करें कि टीवी पर जीत का मार्जिन देखने वालों को पड़ जाए दिल का दौरा

अमित शाह ने कहा-ऐसा कमाल करें कि टीवी पर जीत का मार्जिन देखने वालों को पड़ जाए दिल का दौरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: May 4, 2018 10:24 am IST

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल में पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि इस बार ऐसा कमाल करें कि टेलीविजन देखने वालों को जीत का मार्जिन देखकर दिल का दौरा पड़ जाए। उन्होंने इस दौरान कई बार कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस को शेखचिल्ली पार्टी बताया।  

बीजेपी अध्यक्ष शुक्रवार को भोपाल दौरे पर पहुंचे। यहां राजा भोज एयरपोर्ट पर अमित शाह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगुवानी की। उन्होंने राजधानी के दशहरा मैदान पर 56 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री समेत आठ सौ से ज्यादा मंडल पदाधिकारियों को संबाधित किया। इस दौरान अमित शाह ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया, और कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव में जुटने की हिदायत दी। इसी के साथ अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही है। धर्म के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें – सिवनी विधायक मुनमुन राय भाजपा में शामिल, कमलनाथ और विवेक तन्खा को बताया परिवारिक सदस्य

वहीं चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि देश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है और विकास की इन योजनाओं के साथ भाजपा अगले चुनाव में जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत ऐसी हो कि दुश्मनों को दिल का दौरा पड़ जाए। इस बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले पार्टी में जान फूंकना था, इस दौरान सीएम शिवराज ने भी मंच से हुंकार भरी और कहा कि प्रदेश में अगले 50 सालों तक कांग्रेस पार्टी नहीं आने वाली है। बीजेपी ने अपने शासन से प्रदेश के हर हिस्से में विकास की गंगा बहाई है, कांग्रेस पार्टी पर शिवराज ने बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को शेखचिल्ली के सपने देखने वाली पार्टी बताया।

देखें –

शाह ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेर रही थी उसका जवाब नोटबंदी के बाद हुए राज्यों के चुनावों में बीजेपी की जीत ने दे दिया है। अमित शाह ने एमपी में फिर से बीजेपी सरकार बनने की बात कहते हुए कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की बात कही। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के अंदाज में कहा कि साल 2018 में बीजेपी के कार्यकर्ता ऐसा कमाल करें कि टेलीविजन देखने वालों को जीत का मार्जिन देखकर दिल के दौरे आ जाएं।

 

वेब डेस्क, ibc24