अमित जोगी ने जाति मामले में सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, एससी ने दी अनुमति | Amit Jogi withdraws plea from Supreme Court in caste case, SC gives permission

अमित जोगी ने जाति मामले में सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, एससी ने दी अनुमति

अमित जोगी ने जाति मामले में सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, एससी ने दी अनुमति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: November 18, 2020 7:57 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने जाति मामले में सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली है।

पढ़ें- कार्तिक-अगहन माह में राम-सीता का हुआ था विवाह, कृष्ण ने दिया था गीता का ज्ञान

अमित जोगी ने अपने खिलाफ चल रहे जाति मामले में जांच को रोकने की मांग की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है। 

पढ़ें- सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं भाजपा नेता खुशबू सुंदर,…

राज्य सरकार की जाति छानबीन समिति के संशोधन और अपने खिलाफ चल रही जाति संबंधी जांच को रोकने की अमित जोगी ने मांग की थी। मामले में राज्य सरकार की ओर से राजीव धवन ने की पैरवी करते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, इसी तरह की याचिका हाईकोर्ट में लम्बित है, जिसमें पिता, पत्नी और अमित जोगी ने खुद याचिका दायर की है।

पढ़ें- कार्तिक-अगहन माह में राम-सीता का हुआ था विवाह, कृष्ण ने दिया था गीता का ज्ञान

लिहाज़ा सुप्रीम कोर्ट में अमित जोगी की याचिका चलने योग्य नहीं है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से अमित जोगी ने याचिका वापस ले ली है।

 
Flowers