Lekhpal did not recognize Smriti Irani: हैलो... मैं सांसद स्मृति ईरानी बोल रही हूं...

हैलो… मैं सांसद स्मृति ईरानी बोल रही हूं…अमेठी लेखपाल बोला..नहीं पहचाना कौन स्मृति ईरानी?

Lekhpal did not recognize Smriti Irani:  हैलो... मैं सांसद स्मृति ईरानी बोल रही हूं...अमेठी लेखपाल बोला..नहीं पहचाना कौन स्मृति ईरानी?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: August 29, 2022 1:51 pm IST

Lekhpal did not recognize Smriti Irani: अमेठी। उत्तर प्रदेश से अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कौन नहीं जानता। लेकिन हमेशा विवादों में फंसी रहने वाली स्मृति ईरानी के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। इन दिनों सांसद ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें स्मृति ईरानी भीड़ के बीच दिखाई दे रही है। लेकिन उसी बीच उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका उन्हें अंदाजा नहीं था।

ये भी पढ़ें- दिल है हिंदुस्तानी, लेकिन बीवी पाकिस्तानी…जानें क्या है पूरा मामला

क्या था मामला

Lekhpal did not recognize Smriti Irani:  दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के कादूनाला स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके लौट रही थीं तो इस दौरान गौतमपुर पूरे पहलवान गांव के निवासी अपनी अर्जी लेकर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पिताजी परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे। उनकी मृत्यु हो गई है। मां सावित्री देवी को पेंशन मिलनी है। लेकिन लेखपाल द्वारा सत्यापन नहीं हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें- खुद की जमीन पर लगाएं पेड़ और हर महीने पाएं हजारों रुपए, सरकार ने शुरू की ये शानदार योजना

कौन स्मृति ईरानी???

Lekhpal did not recognize Smriti Irani:  जिसके बाद मंत्री ईरानी ने लेखपाल का नंबर मांगा और सीडीओ से बात कराने को कहा। इस दौरान पहली बार तो उन्होंने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। दूसरी बार फोन किया तो लेखपाल दीपक कुमार ने केंद्रीय मंत्री को पहचान ही नहीं। जिसके बाद स्मृति ने सीडीओ को फोन दिया तो लेखपाल सीडीओ को भी पहचानने से इंकार कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम सविता यादव ने बताया कि लेखपाल थोड़ा ऊंचा सुनते हैं, जिसके चलते हो सकता है उन्हें सुनाई न पड़ा हो, लेकिन फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पेपरलेस होगी मध्यप्रदेश विधानसभा, जल्द शुरू होने जा रही ये सुविधा

क्या है वायरल वीडियो

Lekhpal did not recognize Smriti Irani:  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फोन पर कहती नजर आ रही हैं कि हैलो दीपक जी, स्मृति ईरानी बोल रही हूं, फोन डिस्कनेक्ट होने के बैद दूसरी बार फोन लगाने पर मंत्री ईरानी फिर बोली हैलो लेखपाल जी, अंकुर को जानते हैं, मैं स्मृति ईरानी बोल रही हूं साहब, सांसद अमेठी। आप अंकुर को जानते हैं, लीजिए वे आपको अपना परिचय देंगी। बात करिए। इसके बाद स्मृति ईरानी ने सीडीओ को फोन दिया तो लेखपाल सीडीओ को भी नहीं पहचान सके। इस पर सीडीओ ने लेखपाल को विकास भवन आकर मिलने को कहा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें