प्रदेश में आफत की बारिश, तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए, इधर पुल बहने से इस राज्य से टूटा संपर्क | All the 13 gates of Tawa Dam were opened in the state due to the rains of the disaster, the bridge was broken by the flow of the state.

प्रदेश में आफत की बारिश, तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए, इधर पुल बहने से इस राज्य से टूटा संपर्क

प्रदेश में आफत की बारिश, तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए, इधर पुल बहने से इस राज्य से टूटा संपर्क

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: August 26, 2019 3:03 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद नादी-नाले उफान पर हैं। होशंगाबाद में एक बार फिर तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए। सभी गेट 7-7 फीट खोलकर 1 लाख 51 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। 3 साल बाद तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए है। जिसे देखने के लिए सैलानी भी काफी संख्य में पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने टेरर फंडिंग मामले पर पूर्व सीएम पर बोला हमला, कहा- देशद्रोही कौन है?

वहीं अशोकनगर में रानी लक्ष्मी बाई राजघाट डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं। जहां ढाई लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। पुल से 6 फीट ऊपर पानी बहने से उत्तरप्रदेश से संपर्क टूट गया है। इधर प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश के चलते अधिकांश जगह मार्ग बंद हो गए हैं, अमरवाड़ा से धनोरा मार्ग पर बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, और पानी में बह गया।

ये भी पढ़ें: पी चिदंबरम की CBI रिमांड खत्म, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

12 घंटों में छिंदवाड़ा जिले से लगे प्रमुख मार्ग कई बार खुले और कई बार बंद हुए। छिंदवाड़ा से नागपुर रोड पर रामा कोना के पास पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। तो परासिया से तामिया मार्ग में भूस्खलन होने से आवाजाही बंद बताई जा रही है। बारिश को देखते हुए माचागोरा जलाशय के 4 गेट खोले गए हैं जिसके बाद पेंच नदी में अचानक जलस्तर बढ़ा है। वहीं सिंगोड़ी के पास पेज नदी पूरे उफान में बह रही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Cee2TMeKq1k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers