खड़से के राकांपा में शामिल होने का अजित पवार ने किया स्वागत | Ajit Pawar welcomes Khadse's joining NCP

खड़से के राकांपा में शामिल होने का अजित पवार ने किया स्वागत

खड़से के राकांपा में शामिल होने का अजित पवार ने किया स्वागत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 23, 2020 2:55 pm IST

मुंबई, 23 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खड़से के राकांपा में शामिल होने के निर्णय का शुक्रवार को स्वागत किया।

पवार ने कहा कि इससे राकांपा को ऊर्जा मिलेगी।

उन्होंने ट्विटर पर कहा कि खड़से के नेतृत्व से महाराष्ट्र के खानदेश क्षेत्र (उत्तरी महाराष्ट्र) और राज्य के अन्य भागों में पार्टी को विस्तार देने में सहायता मिलेगी।

खड़से (68) खानदेश के जलगांव जिले के रहने वाले हैं।

उनके राकांपा में शामिल होने के कार्यक्रम में पवार की अनुपस्थिति से, घटनाक्रम को लेकर पवार के नाराज होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने इन खबरों का खंडन किया।

अजित पवार ने ट्वीट किया, “मैं राज्य के वरिष्ठ नेता एकनाथराव जी खड़से साहब का राकांपा में तहेदिल से स्वागत करता हूं। खड़से साहब और उनकी बेटी रोहिणी ताई के पार्टी में शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी को ऊर्जा मिलेगी।”

खड़से, बुधवार को भाजपा से अलग हो गए थे।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)