सर्जरी के बाद अमिताभ ने कविता पोस्ट की, ‘‘दृष्टि हीन हूं, दिशाहीन नहीं’’ | After the surgery, Amitabh posted the poem, "I am visionless, not directionless"

सर्जरी के बाद अमिताभ ने कविता पोस्ट की, ‘‘दृष्टि हीन हूं, दिशाहीन नहीं’’

सर्जरी के बाद अमिताभ ने कविता पोस्ट की, ‘‘दृष्टि हीन हूं, दिशाहीन नहीं’’

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:46 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:46 am IST

मुंबई, चार मार्च (भाषा) महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आंखों की सर्जरी के बाद बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक कविता साझा करते हुए कहा कि वह अभी ‘‘दृष्टिहीन’’, लेकिन ’’दिशाहीन’’ नहीं।

पढ़ें- म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहर.

एक मार्च को अभिनेता की आंख की सर्जरी हुई। अभिनेता ने कविता में प्रशंसकों का भी उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग पर पोस्ट की गई कविता में, बच्चन ने लिखा, ‘‘हूँ दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं, हूँ सुविधाहीन, असुविधाहीन नहीं मैं। सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहाँ सुसज्जित। स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूँ मैं समयबद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूँ मैं करबद्ध। हाँ हूँ करबद्ध, सदा मैं करबद्ध।’’

अभिनेता ने सोमवार को कहा था कि उनका बेहतरीन इलाज किया जा रहा है।

पढ़ें- विधानसभा के गेट नंबर 7 के सामने सब इंस्पेक्टर ने खु…

बच्चन ने कहा, ‘इस उम्र में आंख की सर्जरी नाजुक होती है और सटीक देखभाल की जरूरत होती है। सबसे अच्छा काम किया जा रहा है और उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।’

उन्होंने निर्देशक विकास बहल के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग से पहले पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद जतायी।

बच्चन की चार फिल्में आने वाली हैं, जिनमें ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मईडे’, ‘चेहरे’ और ‘झुंड’ शामिल हैं।

पढ़ें- नक्सली विचारधारा- जीवनशैली से परेशान होकर मिलिशिया …

 
Flowers