रेंजर की हत्या के बाद अब पुलिस जवान पर नक्सलियों ने किया धारदार हथियार से हमला, मौके पर पहुंची पुलिस टीम | After the Ranger's assassination, the Naxals attacked the policeman with a sharp weapon,

रेंजर की हत्या के बाद अब पुलिस जवान पर नक्सलियों ने किया धारदार हथियार से हमला, मौके पर पहुंची पुलिस टीम

रेंजर की हत्या के बाद अब पुलिस जवान पर नक्सलियों ने किया धारदार हथियार से हमला, मौके पर पहुंची पुलिस टीम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: September 13, 2020 8:47 am IST

बीजापुर। नक्सलियों ने आज फिर से एक पुलिस जवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है। यह घटना मिडते गांव की है जहां पुलिस जवान पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने अपने निवास में बैठक कर कई जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

घायल जवान का नाम लछू माड़वी बताया जा रहा है, जो​कि जेलबाड़ा बीजापुर का निवासी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है, यह पूरा मामला तोयनार थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने ’कोरोना विजय रथ को दिखाई हरी झंडी, जनता से की कोरोना ग…

बता दें कि बीते दो दिन पहले ही बीजापुर में जांगला थाना क्षेत्र अंंतर्गत कोन्ड्रोजी के स्कूल पारा में नक्सलियों ने एक रेंजर की हत्या कर दी थी, मृतक रेंजर इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ था।

ये भी पढ़ें: सभी पुलिस रेंज स्तर पर खोले जाएंगे 5 साइबर थाना, पीएचक्यू ने दी अनु…

 
Flowers