कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहला प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस अफसर इधर से उधर | After the formation of the Congress government, the first administrative reshuffle, the IPS officer from here

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहला प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस अफसर इधर से उधर

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहला प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस अफसर इधर से उधर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: December 19, 2018 9:00 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ एक्शन मोड पर आ गए हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य का पहला प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। छिंदवाड़ा एसपी अतुल सिंह को हटाकर मनोज राय को छिंदवाड़ा एसपी बनाया गया है। रीवा कमिश्नर महेश चौधरी को हटाया गया है। उन्हें मंत्रालय में ओएसडी का प्रभार दिया गया है। वहीं शहडोल कमिश्नर जेके जैन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दोपहर डेढ़ बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आला अधिकारी से बैठक करेंगे।

पढ़ें- दो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और बाबूलाल गौर के बीच गुफ्तगु, बंद कमरे…

इससे पहले कमलनाथ ने मध्‍य प्रदेश के सीएम बनने के बाद तीन बड़े पदों पर नई नियुक्ति की है। उन्‍होंने राजेन्द्र तिवारी को एमपी का महाधिवक्ता और अजय गुप्ता को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया है। इसके अलावा शशांक शेखर भी अतिरक्त महाधिवक्ता बनाए गए हैं। बता दें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अब अपनी नई टीम गठित करने की तैयारी में हैं।

पढ़ें- सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश, कह…

कमलनाथ को यह तमाम फैसले 29 दिसंबर तक ही लेने होंगे। क्योंकि इसके तुरंत बाद मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू हो रहा है और उसके बाद आला अफसरों को चुनाव आयोग की मंजूरी के बिना नहीं हटाया जा सकेगा।

 
Flowers