भोपाल। अयोध्या मामले में बड़ा फैसला आ चुका है। इसको लेकर मध्यप्रदेश पुलिस खास अलर्ट पर है। चप्पे चप्पे पर पुलिस मैदानी स्तर के साथ ही तीसरी निगाहों से नज़र रखे हुए है। भोपाल के भी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए बाजारों से लेकर चौराहों तक नज़र रख रही है।
यह भी पढ़ें —डीएमई से डॉक्टर रश्मि तिवारी को क्लीन चिट, ‘फैमिली प्लानिंग की बात करना कोई गलत बात नहीं’
भोपाल पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रुम से अफसर शहर भर की लाइव तस्वीरों के जरिए उपद्रव करने वालों पर नज़र बनाए हुए हैं। फैसले के बाद असमाजिक तत्व किसी तरह का उपद्रव न फैला सकें इसके लिए पुलिस ने हर संभव कोशिश की है, पूरी चौकसी बरती जा रही है। यह असमाजिक लोगों के लिए एक चेतावनी भी है कि आपने थोड़ा सा थी गलती की तो समझ लीजिए आपकी खैर नही है।
यह भी पढ़ें – अयोध्या फैसले के बाद अब काशी और मथुरा पर याचिका भी नही होगी स्वीकार…
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/OdbdHY2Uj4Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>