रायपुर। राजधानी स्थित तहसील कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है, लॉकडाउन में राज्य सरकार द्वारा आवागमन में आंशिक छूट दिए जाने के बाद लोग एकाएक उमड़ पड़े हैं।
क्योंकि आवागमन के लिए अनुमति पत्र लेना अनिवार्य किया गया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व CM कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र,…
जिसके बाद अनुमति पत्र लेने तहसील कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं एसडीएम कार्यालय में अव्यवस्था के बीच लोग भटकने को मजबूर हैं, यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि यहां न तो विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही लोगों में जागरूकता दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र, मज…
बता दें कि इसके साथ ही रायपुर कलेक्टर कार्यालय में भी लोगों की भीड़ उमड़ी है,बस में जगह पाने के लिए लोग कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, इनमें ज्यादातर उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखण्ड के मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं। इन लोगों को बस से भेजे जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद लोग तहसील कार्यालय के चक्कर काटने लगे।
ये भी पढ़ें: भक्तों के लिए तीर्थ है खजराना का गणेश मंदिर, होलक…
PM Modi Live : महाराष्ट्र में फिर NDA की सरकार..…
16 hours ago