शहडोल। नशा है खराब, मत पीना शराब। यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी। अब सवाल यह है कि यह कहावत बनी क्यों? तो इसका उत्तर आज आपको मिल जाएगा। जी, हां एक नशेड़ी युवक नशे की हालत में पानी की टंकी में चढ़ गया। सिर्फ वह पानी की टंकी में चढ़ा ही नही बल्कि जमकर उत्पात भी मचाया। नशेड़ी युवक का उत्पात पानी की टंकी पर घंटों जारी रहा। नशे ने अपना असली काम तो तब किया जब युवक ने पानी की टंकी से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें — सीएम महाराष्ट्र दौरे के लिए रवाना, कहा- कांग्रेस की स्थिति अच्छी
इस घटना में नशे की हालत में पानी की टंकी से छलांग लगाने के बाद भी युवक बच गया। इस दौरान युवकी की सारी एक्टिविटी कैमरे में कैद की गई। यहां तक की छलांग लगाते भी कैमरे में युवक कैद हो गया। युवक बाल बाल बच गया। युवक का नाम कुंदन है, लेकिन इसे बचाने के लिए कोतवाली में पदस्थ एएसआई दिलीप सिंह ने काफी मेहनत करके कुंदन की जान बचाई है। धैर्य व तत्परता से सिरफिरे युवक की घंटो मशक्कत के बाद जान बचाई गई है। फिलहाल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/OgH5XsdI7wI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Kab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist? : कब मिलेगा…
17 hours ago