कोरिया। जाति मामले में कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कहा है कि न्यायालय से नोटिस मिला है उसका जवाब दिया जाएगा। उन्होने कहा कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित है, जायसवाल समाज की सभी उपजाति पिछड़े वर्ग में आती हैं। छत्तीसगढ़ के राजपत्र में इसका उल्लेख है।
ये भी पढ़ें — अब कांग्रेस विधायक की जाति को लेकर उठे सवाल, 19 सितंबर को होगी सुनवाई
बता दें कि मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल को कोर्ट से नोटिस मिला है, जिस पर विधायक को 19 सितंबर को न्यायालय में पेश होना है। जिसपर मनेन्द्रगढ़ न्यायालय में सुनवाई होगी। विधायक की जाति को लेकर खड़गवां निवासी सुमन्त गांगुली ने कोर्ट में मामला लगाया है।