रायपुर। धान खरीदी को लेकर रमन सिंह के शायराना ट्वीट पर मंत्री रविंद्र चौबे के बाद कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने भी निशाना साधा है।
पढ़ें- गांव के सभी देवताओं में बड़े होते हैं ठाकुर देवता…
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘रब ( किसान ) जो दे तो कोई छीन सकता नहीं..अगर वो छीन ले तो कोई दे नहीं सकता..किसानों से वादा खिलाफी ने आपसे सत्ता छिनी है, हमने किसानों का कर्जा माफ, 25 सौ रु. धान का समर्थन मूल्य देकर वायदा निभाया है और निभाते रहेंगे।
रब ( किसान ) जो दे तो कोई छीन सकता नही..अगर वो छीन ले तो कोई दे नही सकता..किसानों से वादा खिलाफी ने आपसे सत्ता छिनी है, हमने किसानो का कर्जा माफ, 25 सौ रु. धान का समर्थन मूल्य देकर वायदा निभाया है और निभाते रहेंगे। @bhupeshbaghel है तो भरोशा है#दर्द_देने_वाले_दवा_की_बात_करें..? https://t.co/l7AF6WXQtd
— Ghanshyam Raju Tiwari (@GhanshyamRT_CG) January 5, 2021
पढ़ें- धर्मांतरण के केस दर्ज होने के बाद यहां के प्रार्थना..
बता दें पूर्व सीएम रमन सिंह ने धान खरीदी पर शायराना अंदाज में ट्वीट कर लिखा था कि
पढ़ें- नए साल में पैसों के लेनदेन के नियमों में हुए बदलाव,…
वादा तुम्हारा था तो निभाना भी तुम्हें पड़ेगा
अथक मेहनत से उपजा धान क्या यूं ही सड़ेगा
न बहाना चलेगा न कोई चालाकी काम आएगी
₹2500 क्विंटल का वादा अब तुम्हें निभाना पड़ेगा
अन्नदाताओं से जो छल कपट किया है तुमने
अब उसका फल भी तुम्हे ही भुगतना पड़ेगा
पढ़ें- राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर ने ‘बधाई दो’ की शूटिंग क…
रमन सिंह के इस ट्वीट पर पहले कृषि मंत्री ने रविंद्र चौबे ने पलटवार किया था। उन्होंने रमन सिंह को उनके पिछले वायदे याद दिलाकर उनपर कई सवाल दागे हैं।
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
17 hours agoIllegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
18 hours agoRajnath Singh Visit to Indore : 29 दिसंबर को इंदौर…
19 hours ago