अभिनेता दिलीप कुमार को कल मिलेगी अस्पताल से छुट्टी, सांस लेने में तकलीफ के बाद कराया गया था भर्ती | Dilip Kumar to remain in hospital, to get leave tomorrow

अभिनेता दिलीप कुमार को कल मिलेगी अस्पताल से छुट्टी, सांस लेने में तकलीफ के बाद कराया गया था भर्ती

अभिनेता दिलीप कुमार को कल मिलेगी अस्पताल से छुट्टी, सांस लेने में तकलीफ के बाद कराया गया था भर्ती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: June 10, 2021 2:30 pm IST

मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत स्थिर है और बृहस्पतिवार को वह अस्पताल में ही रहेंगे। अभिनेता के पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी। कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read More: पैसे निकालते समय ATM में दो बार कैंसिल बटन दबाने से चोरी नहीं होगा पिन नंबर, RBI ने दी जानकारी? जानिए वायरल दावे की हकीकत

कुमार (98) को रविवार को खार उपनगर में स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो गैर कोविड-19 केन्द्र है। उन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी लेकिन उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने कहा कि कुमार को एक दिन अस्पताल में ही आराम करने देने का फैसला लिया गया है। जांच से पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था। बुधवार को उस तरल पदार्थ बाहर निकाला गया।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, 11 जून से शुरू होंगी व्यवसायिक गतिविधियां..पढ़ें आदेश

फारूकी ने कहा, ”उनकी तबीयत ठीक है और वह अस्पताल में आराम कर रहे हैं। उन्हें आज छुट्टी देने का विकल्प रखा गया था, लेकिन परिवार और डॉक्टरों ने फैसला किया कि हमें उन्हें अस्पताल में एक और दिन आराम करने देना चाहिये। ”

Read More: विस युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और महासचिव पार्टी से निलंबित, दुकान कब्जा खाली कराने को लेकर मारपीट का आरोप 

‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी बहुचर्चित फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को पिछले महीने नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में प्रदर्शित फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।

Read More: हैवानियत: BJP नेता की नाबालिग बेटी के साथ पहले दुष्कर्म फिर आंख निकाली, हत्या कर पेड़ में लटकाया शव

 
Flowers