MK CITY की बिल्डिंग में आग लगने के मामले में कार्रवाई, बिल्डर सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज | Action in case of fire in MK CITY building, case filed against 4 including builder

MK CITY की बिल्डिंग में आग लगने के मामले में कार्रवाई, बिल्डर सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज

MK CITY की बिल्डिंग में आग लगने के मामले में कार्रवाई, बिल्डर सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 24, 2020/9:17 am IST

ग्वालियर। शहर के MK CITY की बिल्डिंग में आग लगने के मामले में बिल्डर सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। MK CITY की बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के प्रॉपर इंतजाम नही हैं, आज तड़के MK CITI की बिल्डिंग में आग लगी थी। जिसमें 50 से अधिक परिवारों के लोगों की जान जोखिम में आई थी। सिरोल थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर किराना दुकान सील, दूसरी ओर राशन दुकान संचालकों ने नागरिक आपूर्ति मं…

बता दें कि अपार्टमेंट के बेसमेन्ट के रॉ मटेरियल में आग लग गई थी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर 10वें माले में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। सोसायटी में फंसे 80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

ये भी पढ़ें:  बेटे की मौत से दुखी सेना का जवान पत्नी के साथ झूल गया फांसी पर, इला.