उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हमले के बाद चोरी का आरोपी फरार | Accused of theft absconding after attack on police team in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हमले के बाद चोरी का आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हमले के बाद चोरी का आरोपी फरार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: October 14, 2020 1:11 pm IST

मुजफ्फरनगर, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ग्रामीणों के एक समूह द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमला किए जाने के बाद पुलिस हिरासत से एक व्यक्ति फरार हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, चोरी के एक मामले में गिरफ्तार सोनू को मंगलवार को हरियाणा पुलिस जिले के रमदा गांव लायी थी ताकि उसके द्वारा कथित रूप से चुराई गई भैंस को बरामद किया जा सके।

हालांकि, पुलिस दल पर स्थानीय लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिसके बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग गया।

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर कुछ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सोनू का पता लगाने के लिए तलाश जारी है।

भाषा शुभांशि दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)