नई दिल्ली: हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव संपन्न होने के बाद सियासी गलियारों में शांति की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन एग्जिट पोल ने नेताओं के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस-भाजपा से महज 4 सीटों का अंतर बताया जा रहा है।
दरसअल 22 अक्टूबर को जारी आजतक-एक्सिस-माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा की 90 सीटों पर भाजपा महज 32-44 सीटों तक सीमट जाएगी। वहीं, कांग्रेस को 30-42 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही जेजेपी को 6-10 और अन्य को भी 6-10 सीटें मिलने की संभावना जताई गई। इस लिहाज से ये माना जा सकता है कि 33 प्रतिशत सीटों पर भाजपा उम्मीदवार जीत दर्ज कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के पाले में 32 प्रतिशत सीटें आ रही है।
किसको कितनी सीट
BJP – 32-44
Congress – 30-42
JJP – 6-19
Others – 6-10
वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में ABP-C Voter के EXIT POLL में बीजेपी को 72 कांग्रेस को 8 और अन्य के खाते में 10 सीटें जाने का अनुमान है। वहीं R भारत-जन की बात के सर्वे में बीजेपी+ को 58 सीटें, कांग्रेस+ को 17 सीटें और अन्य को 15 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसी तरह टीवी9 के सर्वे में बीजेपी+ को 69, कांग्रेस+ को 11 और अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है।
Read More: 15 साल के किशोर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हटा साया..मां भी लड़ रही जिंदगी
ExitPoll के मुताबिक हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को 67 सीटें मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को 12 और अन्य को 11 सीटें मिलने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने इस बार चुनावों में 75 पार का नारा दिया था। कांग्रेस ने भी बेहतर परिणामों की आस में चुनाव के ऐन पहले अपने कुनबे के किले को दुरस्त करते हुए चुनावी कमान भूपिंदर सिंह हुड्डा को सौंप दी।
जबकि NDTV द्वारा जारी किए गए पोल ऑफ पोल्स में हरियाणा में कांग्रेस को महज एक सीट के नुकसान होने की आशंका जताई गई है। जबकि महाराष्ट्र के लिए आकलन किया गया कि वहां यूपीए (INC + NCP) 19 सीटें खो सकती है। वैसे, जरूरी नहीं कि ये पोल्स सही साबित हों, क्योंकि पूर्व में कई बार ये चुनावी एग्जिट पोल्स गलत भी साबित हुए हैं।
Read More: NIA ने सार्वजनिक की झीरम घाटी में शामिल नक्सलियों की तस्वीरें, ईनाम का भी ऐलान
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1eKKXD_-3QU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>