जंगल में गाय चराने गया था युवक, पैर रखते ही हो गया धमाका.. देखिए | A young man injured from ied blast in bhanupratappur

जंगल में गाय चराने गया था युवक, पैर रखते ही हो गया धमाका.. देखिए

जंगल में गाय चराने गया था युवक, पैर रखते ही हो गया धमाका.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: August 16, 2019 5:37 am IST

भानुप्रतापपुर। नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक आमाबेड़ा इलाके के उसेली गांव में गाय चराने गया था। इस दौरान युवक प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया। जमीन पर प्लांट किए गए आईईडी पर पैर लगते ही जोरदार धमाका हो गया।

पढ़ें- बाढ़ में बह गई थी कार, दो शिक्षिका और चालक का शव बर…

हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। तत्काल उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बता दें जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली जंगलों में आईईडी प्लांट कर रखे हैं। इसलिए ऐसे रास्तों में जवान सुरक्षा उपकरणों के साथ चलते हैं।

पढ़ें- लद्दाख में ‘जश्न-ए-आजादी’ का जश्न, पारंपरिक नृत्य क…

कई घटनाओं में जवान भी ऐसे आईईडी की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं तो कई अपनी जान गंवा चुके हैं। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस ने सर्चिंग तेज करने के साथ आधुनिक उपकरणों से कई जगहों की जांच कर रही है। 

पढ़ें- मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व सीएम से मिलने पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों से की चर्चा, गौर को 

बस और सवारी वाहन में भिड़ंत, 3 की मौत

 
Flowers