सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, डैमेज कंट्रोल की कवायद भी तेज | A big meeting of the BJP about the membership campaign, Dynamic control drill too fast

सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, डैमेज कंट्रोल की कवायद भी तेज

सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, डैमेज कंट्रोल की कवायद भी तेज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: August 1, 2019 2:17 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान लेकर को लेकर बीजेपी आज बड़ी बैठक करने जा रही है। ये बैठक बीजेपी कार्यालय में आयोजित की जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी और सभी जिलों के जिला अध्यक्षों को शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन के मारे जाने की खबर, जानिए

बीजेपी सुबह 11:00 बजे से बैठक शुरू होगी। बता दे कि इस बैठक में सदस्यता अभियान के साथ बागी विधायकों के मामले पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही डैमेज कंट्रोल की कवायद में बीजेपी जुट गई है। फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री निवास में सुबह 9 बजे ‘हरेली जोहार’ कार्यक्रम का आयोजन, सीएम ने दी 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को दंड विधि संशोधन विधेयक पर मत विभाजन में भाजपा के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर सरकार की नीतियों से सहमति जताई है। साथ ही बार-बार अल्पमत की सरकार कहने वाले भाजपा के नेताओं को आइना भी दिखाया है।