भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है जहां एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे पर एक युवक पहुंच गया। युवक ने न सिर्फ दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा साथ ही भोपाल से उदयपुर के लिए उड़ान भर रहे स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने लेट गया…पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए टेक ऑफ कर रहे प्लेन के ब्रेक मारे…लेकिन अचानक ब्रेक लगाने की वजह से प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई।
सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ने के बाद आनन फानन में फ्लाइट को रोका गया, वहीं मौके पर एयरपोर्ट के अधिकारी भी पहुंचे, जिसके बाद सीआईएसएफ ने युवक को हिरासत में लिया है। युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढें: LIC में सरकार की हिस्सेदारी बेचने का विरोध, 4 फरवरी…
इस दौरान युवक ने पत्थरबाजी भी की जिससे हेलीकॉप्टर के कांच टूट गए। प्राथमिक जांच में युवक को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक से एयरपोर्ट में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई।
ये भी पढें: नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को किया बाधित, बाल बाल बचे…
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
18 hours ago