प्रदेश में आज 990 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 13 की हुई मौत, 688 मरीज किए गए डिस्चार्ज, देखें जिलेवार अपडेट आंकड़े | 990 new corona patients confirmed in the state today, 13 deaths, 688 patients discharged,

प्रदेश में आज 990 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 13 की हुई मौत, 688 मरीज किए गए डिस्चार्ज, देखें जिलेवार अपडेट आंकड़े

प्रदेश में आज 990 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 13 की हुई मौत, 688 मरीज किए गए डिस्चार्ज, देखें जिलेवार अपडेट आंकड़े

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: August 18, 2020 1:58 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आज प्रदेश भर में 990 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हजार 375 हो गई। वहीं, अ​ब तक 35 हजार 713 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 13 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

Read More News: मुख्यमंत्री शिवराज के फैसले पर कमलनाथ बोले- युवाओं को ठगे तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 990 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 688 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में जिस तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे वहीं उसी तेजी के साथ अब लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं।

Read More News: भारी वर्षा से लबालब हुए डैम, बरगी बांध के 13 तो बाणसागर के 16 गेट …

आज प्रदेश में आज 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 1141 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब 10521 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 10191 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 6683 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब 3163 एक्टिव केस की संख्या है।

Read More News: सिर्फ MP के लोगों को ही मिलेंगी मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियां, BJP …

 
Flowers