इंदौर में कोरोना के 94 नए मरीज और सामने आए, जिले में 1466 पहुंचा आंकड़ा | 94 new corona patients come forward in Indore, 1466 figure reached in district

इंदौर में कोरोना के 94 नए मरीज और सामने आए, जिले में 1466 पहुंचा आंकड़ा

इंदौर में कोरोना के 94 नए मरीज और सामने आए, जिले में 1466 पहुंचा आंकड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: April 29, 2020 3:31 am IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में कोरोना के 94 नए मरीज सामने आए हैं। जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1466 हो गई है। कोरोना से अब तक यहां 65 लोगों की मौत हो चुकी है।

पढ़ें- कोरोना मुक्त हुआ श्योपुर जिला, 4 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद हुई घर वापसी

वहीं इस बीच राहत की बात ये है कि अब तक यहां 177 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1226 है।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में 2387 हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, संक्रमित जिलों में…

इस रिपोर्ट में पोंडिचेरी और अहमदाबाद से आई सैंपल रिपोर्ट भी शामिल है। एमजीएम कॉलेज की कोरोना बुलेटिन के आधार पर इसकी पुष्टि की गई है।

पढ़ें- ऑरेंज जोन में शामिल जिलों को मिलेगी लॉक डाउन में छूट, नगरीय प्रशासन…

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 सौ के करीब जा पहुंचा है। 24 सौ 81 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं। जबकि प्रदेश में कोरोना से कुल 122 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 420 मरीज ठीक भी हुए हैं।

 
Flowers