छत्तीसगढ़ लौटे हैं ब्रिटेन से 91 यात्री, 40 पहुंचे हैं रायपुर..सिंहदेव ने कहा सरकार है सजग | 91 passengers have returned from Chhattisgarh from UK, 40 have arrived in Raipur

छत्तीसगढ़ लौटे हैं ब्रिटेन से 91 यात्री, 40 पहुंचे हैं रायपुर..सिंहदेव ने कहा सरकार है सजग

छत्तीसगढ़ लौटे हैं ब्रिटेन से 91 यात्री, 40 पहुंचे हैं रायपुर..सिंहदेव ने कहा सरकार है सजग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : December 24, 2020/2:38 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में कोरोना के नए वेरिएंट ने हड़कंप मचा दिया है। हाल ही में ब्रिटेन से 91 यात्री प्रदेश लौटे हैं। इनमें से 40 राजधानी रायपुर आ चुके हैं। 

पढ़ें- दिनभर चर्चा के बाद 2386 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, 28…

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बयान दिया है कि नए वेरिएंट में कोरोना ज्यादा फैलने की क्षमता है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने आश्वस्थ किया है कि सरकार इसके लिए सजग और अलर्ट है।  

पढ़ें- दिनभर चर्चा के बाद 2386 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, 28…

कोरोना विषाणु के नए स्वरूप के संक्रमण से बचाव लिए पिछले चार हफ्तों में दिनांक 25 नवंबर 2020 से दिनांक 23 दिसंबर 2020 के बीच यूनाइटेड किंगडम देश की यात्रा करके आए हुए सभी व्यक्तियों को स्वयं की जानकारी टोल फ़्री न.104 पर एवं शपथ पत्र देने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अपील जारी किया गया है ।

पढ़ें- इस्पात उद्योग के लिए 2020 ‘आपदा’ रहा, 2021 में अच्छ…

ऐसे सभी यात्री के लिए जिन्होंने दिनांक 25 नवंबर 2020 से दिनांक 23 दिसंबर 2020 के बीच यूनाइटेड किंगडम देश की यात्रा कर छत्तीसगढ़ आए हैं, वे स्वयं की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर104 पर अपनी जानकारी अवश्य देवें ।
उपरोक्त जानकारी देना सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक है, जिससे की कोरोना विषाणु के नए स्वरूप के संक्रमण से बचा जा सके।

पढ़ें- दिनभर चर्चा के बाद 2386 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, 28…

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में चिंता बढ़ती जा रही है। कई देशों ने ब्रिटेन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं। 40 से ज़्यादा देशों ने ब्रिटेन से किसी के आने पर रोक लगा दी है। इस बीच यूरोपीय संघ एक कॉमन पॉलिसी बनाने पर बातचीत कर रहा है।

पढ़ें- रेलवे स्टेशन में 35 लाख 60 हजार कैश के साथ पकड़ा गय…

डेनमार्क में भी वेरिएंट का मामला सामने आया है जिसके बाद स्वीडन ने डेनमार्क से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वायरस का नया स्ट्रेन ज़्यादा संक्रामक है लेकिन इस बात के कोई सबूत नहीं है कि ये ज़्यादा घातक भी है। एक तरफ ब्रिटेन पर यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले देशों की लिस्ट बढ़ती जा रही है, दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नए वेरिएंट से जुड़े ख़तरे को लेकर अहम बात कही है।