अंबिकापुर। सरगुजा में जंगली मशरूम यानी पुटु खाने के बाद लोगों के बीमार होने का सिलसिला लगातार जारी है। मैनपाट के बाद उदयपुर क्षेत्र में भी जंगली पुटु खाकर 9 लोग बीमार हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें 8 बच्चे शामिल हैं हालांकि सब की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल बरसात के शुरू होते ही जंगलों में जंगली मशरूम यानी पुटु उठने लगता है, जिसे ग्रामीण सब्जी के रूप में उपयोग करते हैं। बताया जा रहा है कि परना गांव के 2 परिवारों ने जंगल से जंगली पुटु जंगल से इकट्ठा कर लाया और उसे बनाकर खाए।
पढ़ें- सुहागरात का सच, धूमधाम से हुई शादी, लेकिन पहली रात …
फिर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तत्काल इसकी सूचना संजीवनी को दी गई तब संजीवनी के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर सभी पीड़ितों जिसमें से ज्यादातर बच्चे शामिल थे को लेकर अस्पताल पहुंची और यहां उनका उपचार किया गया फिलहाल स्थिति स्थिति खतरे से बाहर है।
पढ़ें- Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS) : प…
मगर इस तरह की घटना सरगुजा में लगातार सामने आती रही है। इसके एक दिन पहले मैनापत इलाके में भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।
One Nation-One Election Bill : मोदी सरकार ने कस ली…
15 hours ago